महाराष्ट्र: कोरोना और लॉकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित आम का कारोबार - Sale
नासिक: कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. जिसके चलते आम का कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. कोरोना वायरस महामारी ने महाराष्ट्र के नासिक में आम की आपूर्ति पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है. बाजार में मांग कम होने के कारण आपूर्ति में कमी आई है. विक्रेताओं का कहना है कि पिछले साल आमों की आपूर्ति अच्छी थी लेकिन इस साल कोरोनोवायरस के कारण बिक्री कम हो गई है.