बजट 2019: पूंजी की कमी और मांग के अभाव में बजट से राहत की उम्मीद में सूरत कपड़ा उद्योग
सूरत: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को संसद में आम बजट प्रस्तुत करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली इस सरकार से इस बार पूरे देश को काफी उम्मीदे हैं. देश में कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला कपड़ा उद्योग, आज बाजार में मांग की कमी, पूंजी की समस्या और तकनीकी अभावों से गुजर रहा है. साथ ही नोटबंदी और जीएसटी ने भी बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है. ऐसे में 5 जुलाई को यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से इन कपड़ा व्यावसायियों के लिए क्या निकलता है. देखिए विशेष रिपोर्ट.