उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, हाईवे पर जमा बर्फ का पहाड़, देखें वीडियो - उत्तराखंड में भारी बर्फबारी
उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है. राज्य में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण जगह-जगह मार्ग बाधित हैं. इन्हें बीआरओ की टीम हटाने का कार्य कर रही है. चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण नीती-माणा घाटियों को जोड़ने वाली सड़क बर्फ से पटी हुई है. बर्फ से पटे रास्तों के कारण घाटी के गांवों में रहने वाले लोगों और सेना के वाहनों, जवानों को सीमा तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बीआरओ इन दिनों हनुमानचट्टी से आगे बदरीनाथ हाईवे को खोलने में जुटा हुआ है. साथ ही मलारी-नीती बॉर्डर सड़क से भी बर्फ हटाने का कार्य जारी है. बीआरओ की टीम रडांग ग्लेशियर सहित अन्य ग्लेशियर प्वाइंट को साफ करते हुए दूधधारा ग्लेशियर को काटकर सड़क खोलने में जुटी है. मौसम साफ रहा तो जल्द ही बदरीनाथ-माणा तक सड़क संपर्क शुरू हो जाएगा. इस साल भारी बर्फबारी के चलते हाईवे पर 20 से 25 फीट तक बड़े-बड़े हिमखंड टूटकर गिरे हैं. इस साल भारी बर्फबारी के बाद सड़कों पर आई कई फीट बर्फ को काटकर बीआरओ बदरीनाथ हाईवे को बदरीनाथ धाम के पास तक खोल चुका है. माणा से आगे माणा पास तक बड़े-बड़े हिमखंडों को काटकर बॉर्डर रोड खोलना बीआरओ को एक बहुत बड़ी चुनौती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST