तमिलनाडु : लड़की से बात करने पर युवक की पीट-पीट कर हत्या - तमिलनाडु में युवक की हत्या
तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के पोलाची में एक युवक को कथित तौर पर एक लड़की से निजी बात करने पर परिवार के तीन सदस्यों ने पीट-पीट कर मार डाला. मृतक की पहचान पोलाची के पास चिन्मापालयम गांव के गवथम के रूप में है, जो यहां एक बुटीक में काम कर रहा था. बता दें कि सात मई को लड़की के परिवार वाले जब बाहर गए थो वह लड़का नबालिग लड़की के घर पर गया था. इस दौरान दोनों बात कर रहे थे तभी परिवार वाले आ पहुंचे और लड़के की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.