Video: तीसरी शादी करने जा रहे दूल्हे को पहले बनाया मुर्गा, फिर जमकर पीटा - बुढ़ाना थाना
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बारातियों और दूल्हे को बंधक बनाकर पीटने व मुर्गा बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला बुढ़ाना थाना क्षेत्र के परसौली गांव का है. जहां 2 दिन पूर्व कांधला गांव निवासी जहांगीर पुत्र इकराम मुजफ्फरनगर के परसौली गांव में अपने लड़के की शादी करने के लिए बारात लेकर आया था. यहां लड़की पक्ष और ग्रामीणों को दूल्हे की सच्चाई पता चल गई कि दूल्हा पहले भी दो शादी कर चुका है और तीसरी शादी करने के लिए आया है. इससे गुस्साए ग्रामीणों और दुल्हन के परिवार ने बारात सहित दूल्हे को बंधक बना लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने सूचना के आधार पर शांति भंग पर दूल्हे सहित ताऊ और पिता को हिरासत में लेकर सलाखों के पीछे भेज दिया. हालांकि अभी तक पीड़ित दुल्हन के परिवार की तहरीर पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है. वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST