लॉकडाउन : मजदूरों को राहत, सहारनपुर से बिहार के लिए चली दूसरी स्पेशल ट्रेन - सहारनपुर से बिहार के लिए ट्रेन
सहारनपुर से रविवार को एक और स्पेशल ट्रेन के जरिये बिहार के मजदूरों को रवाना किया गया. रेलवे ने इस ट्रेन में 1212 मजदूरों को भेजा. सहारनपुर से बिहार के लिए चलने वाली यह दूसरी ट्रेन थी. यात्रियों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जहां प्रशंसा की वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को खरी खोटी सुनाते नजर आए. रेल प्रशासन ने मीडिया को बताया कि कल एक ट्रेन बिहार के बेतिया के लिए भेजी गई थी और आज कटिहार के लिए दूसरी ट्रेन रवाना की गई. उन्होंंने जानकारी दी कि ट्रेन खुलने से पहले मजदूरों के लिए भोजन का इंतजाम राज्य प्रशासन की तरफ से इंतजाम किया गया है. ट्रेन रास्ते में जहां भी रुकेगी, वहां रेलवे की तरफ से भोजन और पानी की व्यवस्था की जाएगी.