'अमर्त्य सेन का नोबेल पुरस्कार दो' और हावड़ा ब्रिज पर चढ़ गई महिला, देखें वीडियो - हावड़ा ब्रिज पर चढ़ी महिला
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक महिला अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले अमर्त्य सेन का पुरस्कार लेने की मांग को लेकर हावड़ा ब्रिज पर चढ़ गई और तकरीबन 20 मिनट तक खंभे को पकडकर खड़ी रही. महिला के लंबे ड्रामे बाद आखिरकार पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी उसे नीचे उतारने में कामयाब रहे. पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की, तो उसने कई तरह की बातें करना शुरू कर दिया. महिला का कहना था कि वह अमर्त्य सेन का नोबेल पुरस्कार लेना चाहती है. घटना के बाद महिला के रिश्तेदारों को इस बात की जानकारी देकर महिला को उनके सुपुर्द कर दिया गया.