आजादी के बाद अब तक नहीं बनी सड़क, ग्रामीणों ने खुद बनाना शुरू किया - सड़क निर्माण
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित कोटनापल्ली एक ऐसा गांव है, जहां आजादी के सात दशक बाद भी सड़क के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं. इस गांव में कोई बीमार हो जाता है तो उन्हें लगभग चार किमी पहाड़ से होकर ले जाना पड़ता है. ग्रामीण अधिकारियों को अनगिनत याचिकाएं दे चुके हैं. ग्रामीण युवाओं ने दो किलोमीटर सड़क का निर्माण किया है.