जानिए कहां पर हाथी ने बस पर किया हमला - कर्नाटक
कर्नाटक के चामराजनगर में टीएनएसटीसी (तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम) की बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए जब एक जंगली हाथी ने बस पर हमला कर दिया. हाथी ने उस समय बस को रोक दिया जब वह चामराजनगर के गुंडलुपेटे से तमिलनाडु के नीलगिरी जा रही थी. हाथी के हमला करने की घटना का यात्रियों ने वीडियो बना लिया. वीडियो में हाथी को बस की तरफ बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है. बस के पास आते ही हाथी ने अपनी सूंड को सामने के शीशे पर दो बार मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान हाथी के हमले से भयभीत बस चालक सीट छोड़कर यात्री सीट की तरफ आ गया. वहीं कुछ यात्री भी सीट छोड़कर बस के बीच में आ गए. हाथी के हमले की वजह से आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा. वहीं हाथी के जंगल में वापस लौटने के बाद बस आगे बढ़ सकी. तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली.