खराब हैंडपंप से निकलने लगा अचानक पानी, लोग हैरान
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के एड़बारा गांव में एक हैंडपंप से अचानक अपने आप पानी निकलने लगा, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए, कुछ इसे चमत्कार भी मान रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यह हैंडपंप पिछली गर्मी से ही खराब था, लेकिन बारिश के बाद इस हैंडपंप से अपने आप पानी निकलने लगा, इस अनोखे दृश्य को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई, इस हैरान कर देने वाली तस्वीर को देखकर पीएचई विभाग के सब इंजीनियर एलएन कोली का कहना है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है. इसे आर्टिजन बोर कहा जाता है, उदाहरण के तौर पर बारिश के चलते जमीन के अंदर किसी एक जगह पर ढेर सारा पानी जमा हो जाता है और लगातार पानी जमा होने के कारण अंदर ही अंदर दबाव बढ़ने लगता है. जब पानी का दबाव काफी ज्यादा हो जाता है, तो वह ऊपर की तरफ उठने की कोशिश करता है. ऐसे में दबाव क्षेत्र के आसपास यदि कोई बोर या ट्यूबवेल होता है तो पानी उसके अंदर से बाहर निकल आता है. सामान्य शब्दों में कहा जाए तो एक ट्यूब के अंदर यदि हवा भर दी जाए और उसमें एक छेद किया जाए तो रास्ता मिलने पर अंदर की हवा तेजी से छेद से होकर बाहर निकल जाती है. ठीक यहीं प्रक्रिया पानी के साथ होती है.