WATCH VIDEO : खेल-खेल में पतीली में फंसा बच्चे का सिर, वेल्डिंग मिस्त्री ने बचाई जान - Hasanpur Village Badaun
बदायूंः कुंवरगांव थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में रहने वाले में शनिवार सुबह एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे का सिर एल्युमिनियम की पतीली में फंस गया. बच्चे का सिर पतीली में फंसा देख उसके माता-पिता के होश उड़ गए. माता-पिता ने बच्चे के सिर को पतीली से निकालने का प्रयास किया, लेकिन बच्चे का सिर उसमें से नहीं निकल पाया. इतने में बच्चा भी घबरा गया और जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगा. सिर न निकलने से घबराये परिजन पास के वेल्डिंग मिस्त्री को बुलाकर लाये. मिस्त्री ने धीरे-धीरे पतीली काट दी, तब जाकर बच्चे कर सिर उस पतीली से निकाला जा सका. बताया जा रहा है कि अली मोहम्मद का डेढ़ वर्षीय बेटा मोहम्मद इमरान घर के आंगन में खेल रहा था, उसके पास में पतीली रखी हुई थी. बच्चे ने पतीली उठा ली और सिर में लगाने लगा और उसका सिर में पतीली में फंस गया, जिससे वह रोने-बिलखने लगा. हालांकि, मिस्त्री के पतीला काटने के बाद बच्चे का सिर उसमें से निकल आया और बच्चे तथा मां-बाप ने राहत की सांस ली.