फायरिंग कर दोस्तों के बीच बना 'हीरो', अब चार युवकों को तलाश रही पुलिस - फायरिंग करते चार युवकों का वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में चार युवक कारतूस को देसी तमंचे में लोड करते हुए दिख रहे हैं. साथ ही एक युवक फायरिंग करता हुआ भी नजर आ रहा है. इस दौरान मौके पर मौजूद एक शख्स उनका वीडियो बना रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने चारों युवकों की पहचान करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. हालांकि अब तक इन युवकों की पहचान नहीं हो पाई है.