जानलेवा है महाराष्ट्र के युवक का ये स्टंट - krishna river flood water
महाराष्ट्र में बीते दिनों भारी बारिश के बाद सांगली में कृष्णा नदी का जलस्तर बढ़ गया था. अब जब कृष्णा नदी का जलस्तर (Water level in krishna river) कम हो रहा है तो यहां स्टंट दिखाई दे रहे हैं. एक वीडियो वायरल (video viral) हुआ है जिसमें एक युवक यहां के प्रसिद्ध इरविन पुल (irwin bridge) से पानी में कूदता दिखाई दे रहा है. यूं तो इस युवक का कारनामा उसे साहसिक लग रहा है लेकिन हकीकत में उसकी जान भी जा सकती थी. वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने लोगों से ऐसा नहीं करने की अपील की है.