गुजरात : चक्रवात तौकते के बाद पुल पार करते दिखा 'गिर की शान' शेरों का समूह, देखें वीडियो
गुजरात में आए चक्रवात तौकते के बाद पानी की अशांत धारा को पार करते हुए दस शेरों का वीडियो सामने आया है. गिर जंगल की अकोलवाड़ी में एक पुल के ऊपर से पानी बह रहा था जब शेरों ने उस पुल को पार किया, वन विभाग के कर्मचारियों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर किया. दरअसल यह अफवाह फैली थी कि चक्रवात के बाद 18 शेर लापता हो गए हैं, जिसके बाद राज्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें गुजरात तट पर चक्रवात तौकते के टकराने के बाद एक पुल पार करते हुए 10 शेरों के देखा गया. मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ दुष्यंत वासवदा ने भी कहा कि कोई शेर लापता नहीं हुआ है.