VIDEO : यूपी की झांकी में दिखी अयोध्या के राम मंदिर की झलक - up tableau
72वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर राज्यों और मंत्रालयों की झांकियां देखने को मिली. इस दौरान उत्तर प्रदेश की झांकी में अयोध्या का राम मंदिर देखने को मिला. झांकी को 'अयोध्या : उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत' नाम दिया गया. झांकी में अयोध्या का दीपोत्सव भी दर्शाया गया.