दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर कट में एक साथ 28 कैंचियों का करता है प्रयोग, 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में नाम दर्ज - इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड

By

Published : Apr 9, 2022, 5:35 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में हेयर स्टाइलिस्ट ने अपने स्पेशल हेयर कट की स्टाइल से अपने शहर का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. शहर के फ्रीगंज क्षेत्र में हेयर सैलून संचालित करने वाले 26 साल के एक हेयर ड्रेसर ने अपने काम से अपनी अलग पहचान बनाई और कमाल कर दिखाया है. आदित्य देवड़ा ने एक साथ 28 कैंची से हेयर कट कर अपना नाम 'INDIA BOOK OF RECORD' में दर्ज करवाया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड 22 कैंचियों का इस्तेमाल कर हेयर कट करने वाले ईरान के युवक ने के नाम था. आदित्य देवड़ा अपने पिता और भाई के साथ क्रिएशन वर्ल्ड द यूनिसेक्स सैलून हेयर कट के नाम से हेयर सैलून संचालित करता है. आदित्य ने ईरान के हेयर स्टाइलिस्ट को 22 कैंची से एक साथ हेयर कट करते सोशल मीडिया पर देखा था, जिसके बाद आदित्य ने भी इसकी प्रेक्टिस करनी शुरू कर दी. आदित्य चार साल तक लगातार 28 कैंची पकड़कर एक साथ बाल काटने का अभ्यास करता रहा. 2022 में परफेक्शन आने के बाद दोनों हाथों में एक साथ 28 कैंची लेकर बाल काटने का वीडियो बनाया और इसे 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में नॉमिनेशन के लिए भेजा. इसके बाद अब आदित्य का नाम रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details