कर्नाटक : अपनों को खोने का दुख लिए छात्राओं ने दी परीक्षा - छात्राएं ने दी परिक्षा
कर्नाटक में दो स्कूली छात्रों ने दुख का सामने करते हुए और हार न मानते हुए एसएसएलसी परीक्षा दी. दरअसल, बेंगलुरु के गदग में एक स्कूली छात्रा अनुषा भजंत्री की परीक्षा थी और दूसरी तरफ उसके पिता का निधन हो गया था. पिता की मौत से दुखी अनुषा भजंत्री परीक्षा देने को तैयार नहीं थी. लेकिन परिवार और पड़ोसियों ने उसे समझाया और आज वह एसएसएलसी परीक्षा में शामिल हुई. वहीं, मैसुरु जिले के बीराहुंडी गांव की लड़की दीपा की मां की मृत्यु हो गई थी. गांव वालों ने दीपा को प्रेरित किया और वह एसएसएलसी परीक्षा देने के बाद अंतिम संस्कार में शामिल हुई.