दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

जानिए कहां पर ट्रक की टक्कर में कार के परखच्चे उड़े, चालक सुरक्षित - Crossover Utility Vehicle

By

Published : Jan 6, 2022, 3:47 PM IST

ऋषिकेश में वीरभद्र रोड पर हुए एक दिल दहलाने वाले हादसे में एक XUV कार (Crossover Utility Vehicle) और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हैरानी की बात रही कि जबरदस्त एक्सीडेंट के बाद कार के तो परखच्चे उड़ गए, लेकिन कार चालक को खरोंच भी नहीं आई. ये हादसा बीती देर रात का बताया जा रहा है. पूरी घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि टर्न ले रही कार अचानक सड़क पर आ जाती है. तभी सामने से आ रहे ट्रक के साथ उसकी जबरदस्त टक्कर हो जाती है. इस वजह से सड़क किनारे खड़ी दूसरी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचता है. हालांकि, इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि सभी लोग सुरक्षित हैं. इस हादसे के बाद पूर्व सभासद अशोक पासवान ने बताया कि वो काफी समय से इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. यही कारण है कि लगातार हादसे हो रहे हैं. वहीं, एम्स पुलिस चौकी प्रभारी शिवराम ने बताया कि इस हादसे के बाद दोनों पक्षों को चौकी बुलाया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details