गुजरात की पहली ट्रांसवुमन आयशा की कहानी, उसी की जुबानी
अहमदाबाद: आयशा (Aisha) को गुजरात सरकार ने पहली ट्रांसवुमन के रूप में मान्यता दी है. आयशा ने बताया कि 39 साल पहले उनका जन्म एक पुरुष के शरीर में हुआ था. उन्होंने बताया कि 10-12 साल की होने पर उनकी समझ में आया कि शारीरिक बदलाव हो रहा है, भावनाएं लड़की की तरह है. आयशा ने बताया कि ट्रांसवुमन (Transwoman) बनने में तीन साल का समय लगा और पूरी प्रक्रिया में लगभग आठ लाख रुपये भी खर्च हुए. उन्होंने बताया कि डॉक्टर के पास जाने के बाद जेंडर डिस्फोरिया (Gender Dysphoria) का प्रमाण पत्र मिलता है और लंबी प्रक्रिया से गुजरने के अलावा दवाएं भी दी जाती हैं.