तेल रिसाव: तमिलनाडु के मुख्य सचिव ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ हालात की समीक्षा की
Published : Dec 13, 2023, 7:59 AM IST
तमिलनाडु सरकार की तरफ से गठित एक्सपर्ट कमिटी ने उत्तरी चेन्नई में तेल रिसाव से निपटने के कार्यों की समीक्षा की और इस नतीजे पर पहुंची कि एन्नोर क्रीक तक जो रिसाव हुआ, वो सीपीसीएल के परिसर से हुआ था. आधिकारिक प्रेस रिलीज के मुताबिक तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस मामले पर चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को नोटिस जारी किया है. तेल रिसाव ने आसपास के मछली पकड़ने वाले गांवों में रहने वाले लोगों पर भी बुरा असर डाला है. तटीय इलाके में रहने वाले कई लोगों के घरों में तेल मिला पानी घुसने से उनका निजी सामान खराब हो गया है. साथ ही उनके काम-धंधे पर भी बुरा असर पड़ा है, क्योंकि उनकी नावें तेल से सनी हुई पाई गईं. मत्स्य पालन विभाग, तेल रिसाव से प्रभावित मछुआरा परिवारों का अनुमान लगा रहा है. वहीं पर्यावरण और वन विभाग, तेल रिसाव से इलाके में जैव विविधता को होने वाले नुकसान का भी आकलन कर रहा है. आधिकारिक प्रेस रिलीज के मुताबिक राज्य सरकार ने तत्काल जरूरी उपाय करने और प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए सीनियर अधिकारियों की एक टीम पहले ही तैनात कर दी है.