दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

तमिलनाडु : यहां चाय की चुस्कियों के बीच बहती है ज्ञान की गंगा - केंद्र सरकार

🎬 Watch Now: Feature Video

By

Published : Oct 2, 2020, 2:24 PM IST

तमिलनाडु : थेनी शहर का एक ऐसा चाय स्टाल, जो लोगों को स्वाद के साथ-साथ ज्ञान का पाठ भी पढ़ा रहा है. यहां चाय की चिस्कियों संग किताबों का ज्ञान दिमाग की कसरत करवाने में मदद कर रहा है. नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं की अच्छी तैयारी का माहौल भले ही केंद्र सरकार बना पाने में असमर्थ हो, लेकिन अलीनगरम निवासी राजेंद्रन इन सभी परेशानियों को समझते हुए कहते हैं कि मैंने अपने बेटे की पढ़ाई के लिए खरीदी गई पुस्तकों को इस लाइब्रेरी में रखा है, ताकि जिन बच्चों को इन पुस्तकों की जरूरत है, वह बिना खरीदे उसका ज्ञान इस पुस्तकालय के बदौलत पा सकते हैं. इसी उद्देश्य से हमनें इस जगह का नाम कलाम छात्र पुस्तकालय रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details