शिमला : पर्यटकों की आंखों से ओझल तानी जुब्बड़ झील - हिमाचल के अनछुए पर्यटन स्थल
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तानी जुब्बड़ झील जिसकी जानकारी न होने के कारण पर्यटक झील के पास नहीं जा पाते. स्थानीय लोगों की मांग है कि सरकार को झील के पास पर्यटकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए. साथ ही झील के आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को इस झील पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि यह जगह भी दूसरे पर्यटन स्थलों की तरह उभर सके. देखें तानी जुब्बड़ झील का अद्भुत वीडियो...