देश संविधान के अनुसार चलना चाहिए : स्वामी लक्ष्मी शंकराचार्य - उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्वामी लक्ष्मी शंकराचार्य ने मदरसा फैजलुल में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आजादी की लड़ाई हिंदू और मुसलमान दोनों ने मिलकर लड़ी. इसमें दोनों लोगों का योगदान है. उन्होंने कहा कि देश में यह पैगाम जाना चाहिए कि देश की तरक्की और मजबूती तभी है जब हिंदू और मुसलमान दोनों ही प्रेम और भाईचारे के साथ रहें. उन्होंने कहा कि संविधान देश की आत्मा है और आत्मा के बिना शरीर निर्जीव है. इसलिए देश को संविधान के अनुसार ही चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनका हिंदू-मुस्लिम जन एकता मंच यही संदेश देना चाहता है कि देश है तो धर्म है, देश है तो हम हैं और देश है तो सबकुछ है. उन्होंने कहा कि सत्य को सामने लाना चाहिए. शंकराचार्य ने अपने द्वारा लिखी गई किताब इस्लाम आतंक या आदर्श फिर कुरआन जीने की कला के बारे में भी जानकारी दी.