पीएम मोदी के समर्थकों ने कुछ इस अंदाज में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन - संकट मोचन हनुमान मंदिर
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन देश भर में मनाया जा रहा है.इस मौके पर जहां भाजपा ने साप्ताहिक सेवा दिवस मनाने का एलान किया है.तो वहीं , पीएम मोदी के समर्थक भी उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं छोड़ी. क्या गुजरात और क्या वाराणसी, हर जगह मोदी समर्थकों ने अपने चहीते पीएम का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी के चाहने वालों ने वाराणसी को दीप जलाकर रोशन किया. यही नहीं उन्होंने पूजा और भंडारे की भी व्यवस्था की. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक अन्य समर्थक ने प्रधानमंत्री के 69 वें जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए वाराणसी के ही संकट मोचन हनुमान मंदिर में 1.25 किलोग्राम वजन का सोने का मुकुट चढ़ाया.
Last Updated : Oct 1, 2019, 12:24 AM IST