कोटा से महाराष्ट्र के 1204 छात्र अपने घर के लिए हुए रवाना - Children leave for Maharashtra from Kota
कोटा के कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले महाराष्ट्र के बच्चे गुरुवार को अपने घरों को वापस लौटे. जिले से स्टूडेंट वापसी का क्रम यूपी सरकार ने 17 अप्रैल को शुरू किया था, जो आज 14 दिन बाद भी लगातार जारी है. कोटा से अब तक 15 स्टेट और यूनियन टेरिटरी के बच्चे अपने घरों को लौट चुके हैं. जिसमें महाराष्ट्र के बच्चे गुरुवार को अपने घरों को वापस लौटे हैं. इनके लिए महाराष्ट्र सरकार ने 71 बसों को भेजा था लेकिन 58 बसों में महज 1204 स्टूडेंट को बैठाकर अलग-अलग जोन के लिए रवाना किया गया है. इन बसों में सवार हुए स्टूडेंट्स का कहना है कि वह कोटा में फंसे हुए थे.