Watch Video : बैंक खुला छोड़ घर चले गए कर्मचारी, जानिए फिर क्या हुआ - तमिलनाडु खबर
तमिलनाडु में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक बैंक के कर्मचारी काम खत्म कर बिना ताला बंद किए ही घर चले गए. घटना रामनाथपुरम जिले के पोटाकावायल गांव स्थित प्राथमिक कृषि सहकारी बैंक की है. आसपास के इलाकों के कई लोगों ने इस बैंक में अपना पैसा जमा किया है और लॉकर में आभूषण रखे हैं. 1 जुलाई को बैंक कर्मचारी रोजाना की तरह काम पर आए, लेकिन काम खत्म होने के बाद वे बैंक में ताला लगाए बिना ही चले गए. इसके बाद रात करीब नौ बजे आसपास के लोग निकले तो यह देखकर हैरान रह गए कि बैंक का दरवाजा बंद नहीं है. इसके बाद लोगों ने स्थानीय अधिकारियों और बैंक अधिकारियों को सूचित किया. कई घंटों के बाद बैंक में ताला लगाया गया. स्थानीय लोगों ने लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.