जम्मू कश्मीर: भूस्खलन से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय अस्थाई रूप से बंद - जम्मू कश्मीर में भूस्खलन
जम्मू कश्मीर में रामबन जिले में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं जिसके चलते श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. बताया गया कि जिले में बारिश होने के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. वहीं, 270 किलोमीटर लंबे श्रीनगर जम्मू हाईवे बंद होने के कारण अमरनाथ यात्रा के लिए आए दर्शनार्थियों सहित सैकड़ों यात्री फंस गए हैं. हालांकि प्रशासन ने सूचना मिलते ही हाईवे पर मलबे को साफ कराने के लिए सभी मशीनरी को काम पर लगा दिया है जिससे यात्री जल्द से जल्द अपने गंतव्य की ओर निकल सकें. गौरतलब है कि इससे पहले भी श्रीनगर जम्मू हाईवे को भूस्खलन के चलते कई बार बंद किया जा चुका है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST