कर्नाटक से ओडिशा के लिए प्रवासियों को लेकर रवाना हुई स्पेशल ट्रेन - Union Minister Dharmendra Pradhan
देशभर में लॉकडाउन है. इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं.राज्य सरकारें अपने-अपने नागरिकों को वापस लाने में जुटी है. इसी क्रम में आज कर्नाटक से 1,200 मजदूर ओडिशा के लिए रवाना हुए. यह ट्रेन बेंगलुरु के चिक्कनबनवारा स्टेशन से रवाना हुई. बता दें कि इससे पहले दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रवासी मजदूरों को लेकर आपस में बात की थी. यात्रा के दौरान यात्रियों को ट्रेन में ही खाने-पीने के सामान की व्यवस्था की जाएगी. इसके आलावा आज एक और ट्रेन कर्नाटक से ओडिशा के लिए रवाना होगी.