कांग्रेस की सदस्यता से सपना का इनकार, राहुल को मिली 'शादी' की सलाह ! - sonia gandhi
राज बब्बर ने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ सपना चौधरी की तस्वीर अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर कर सपना चौधरी का कांग्रेस में स्वागत किया ही था कि सपना ने इस बात को सिरे से नकारते दिया. सपना ने कहा वे न तो कांग्रेस में शामिल हुई है न ही चुनाव लड़ रही हैं. इसके बाद सपना विवादों में घिर गईं और बलिया से विधायक सरेंद्र ने तो राहुल को सपना से शादी करने का सुझाव दे दिया.