सपा कार्यकर्ताओं ने की CO के साथ बदसलूकी, बीजेपी नेताओं ने अखिलेश को आड़े हाथ लिया - sp workers misbehave with police
उत्तर प्रदेश के चंदौली में सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोका तो कार्यकर्ता सीओ से उलझ गए. एक सपा नेता सीओ को सिर पकड़कर अपने सिर से लड़ाने लगा. इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की भी हुई. मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर घटना की निंदा की है और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लिया है. जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के नेता रविवार को रामगढ़ स्थिति बाबा कीनाराम के यहां आ रहे सीएम योगी की जनसभा में पत्रक देने के लिए चहनिया से रामगढ़ के लिए निकले. हालांकि जनसभा स्थल पर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने इन्हें रोकना शुरू कर दिया. पुलिस ने सपा नेताओं को समझाने की कोशिश की लेकिन वे पुलिस पर ही हमलावर होते दिखे. इस घटना के बाद सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव, पूर्व सांसद रामकिसुन यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए.
Last Updated : Dec 6, 2021, 12:07 PM IST