'बर्फ का शेर' देख सैलानी हुए मंत्रमुग्ध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - बर्फ से बनी शेर की कलाकृति
आपने बर्फ से बने स्नोमैन के बारे में तो सुना होगा, लेकिन मूर्तिकार इमरान हुसैन ने बर्फ को तराश कर शेर की मूर्ति तैयार की है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. देश-विदेश के पर्यटक इस बर्फबारी का आनंद लेने के लिए मसूरी पहुंच रहे हैं. इसी के साथ मूर्तिकार इमरान हुसैन ने बर्फ से ही शेर बनाने का कारनामा कर दिखाया है, जो इन दिनों मसूरी सहित सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. मसूरी के धनौल्टी बाईपास अंडा खेत पर निवासी सैयद इमरान हुसैन ने बर्फ से शेर को तैयार किया है. बता दें कि सैयद इमरान हुसैन मिट्टी और सीमेंट से हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति बनाने का भी काम करते हैं. सरकार द्वारा इमरान जैसे अन्य कलाकारों को उबरने के लिए मदद करनी चाहिए, जिससे उनके हुनर को देश-विदेश में पहचान मिल सके. देखें बर्फ वाले शेर का वीडियो...