मध्य प्रदेश : अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे प्रह्लाद पटेल पर फूटा लोगों का गुस्सा - कोरोना मरीज
मध्य प्रदेश के दमोह जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने और निरीक्षण करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रहे राहुल लोधी को दूसरे दिन भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. अस्पताल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ मंत्री जी के सामने जनता का गुस्सा फूट पड़ा. अपनों को परेशानी में देख एक शख्स ने तो मंत्रीजी के सामने गाली-गलौच तक कर दी. हालांकि मंत्री ने उस शख्स को हद में रहकर सही भाषा का इस्तेमाल करने की नसीहत दी.