मरीना बीच पर खूबसूरत दिख रही है जहरीली झाग, देखें वीडियो - मरीना बीच पर प्रदुषण
समुद्र में बढ़ते प्रदूषण के कारण तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित मरीना बीच पर जहरीली झाग दिखाई दे रही है. सफेद झाग का कारण अड्यार नदी का जल समुद्र मिलना बताया जा रहा है. नदी का दूषित जल समुद्र में मिलने से जहरीली झाग निकल रही है. हालांकि मरीना बीच पर घूमने के लिए आए लोग और बच्चे जहरीली झाग के बीच मस्ती करते दिखे. लोगों को नहीं पता है कि यह सफेद झाग पर्यावरण और सांस के लिए बेहद हानिकारक है.