साहब की 'साहबगिरी', मुआवजे की मांग कर रहे किसान पर SDM ने बरसाई लात - भारतमाला परियोजना
राजस्थान के जालोर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस की मौजूदगी में एक व्यक्ति को लात मारते दिख रहा है. दरअसल इस वीडियो में प्रदर्शन करते नजर आ रहे लोग किसान है, जो कि भारतमाला परियोजना (Bharat Mala Project) के तहत बन रहे एक्सप्रेस वे के निर्माण को लेकर जमीन अवाप्ति के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे और उन्होंने वहां चल रहे काम को रुकवा दिया था. मुआवजे की मांग पर अड़े इन किसानों में से एक किसान को एसडीएम भूपेन्द्र यादव ने कहासुनी की बाद लात मार दी. हालांकि एसडीएम ने इसे बचाव के लिए लिया गया एक्शन बताया है.