सोमवती अमावस्या : आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य और मोक्ष की कामना - पुण्य और मोक्ष की कामना
सोमवती अमावस्या पर महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान है. श्रद्धालु सुबह से गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य और मोक्ष की कामना कर रहे हैं. महाकुंभ के अवसर पर कोरोना की गाइडलाइन के बीच गंगा स्नान करने के लिए यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु आए हुए हैं. कुंभ पर्व के मौके पर गंगा तटों पर भारी भीड़ लगी हुई है. हरिद्वार के विभिन्न घाटों में आज तड़के से ही गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगा है.