जानें, कहां पुश-अप लगाकर दी गई पायलट पीएस चौहान को श्रद्धांजलि
कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश (Coonoor Helicopter Crash) में जान गंवाने वाले पायलट पीएस चौहान (martyred Pilot P S Chauhan) सहित अन्य 12 लोगों को रीवा सैनिक स्कूल में (tribute through push ups to chauhan) पुश-अप कर छात्रों ने श्रद्धांजलि दी. दरअसल, पायलट चौहान का मध्यप्रदेश के रीवा से भी नाता रहा है. रीवा सैनिक स्कूल (Rewa Sainik School) के प्राचार्य कर्नल राजेश बेंदा ने बताया कि चौहान ने 1991 से 1998 तक यहीं रहकर पढ़ाई की थी. वह लगभग सात वर्षों तक सैनिक स्कूल के चंबल हाउस में रहे. यहां उनकी स्पेशल स्टूडेंट के रूप में पहचान रही है. वे स्टडी से लेकर स्कूल की हर एक्टिविटी में शामिल रहते थे.