दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर राकेश टिकैत बोले- 2024 तक चलेगा आंदोलन

By

Published : Mar 6, 2021, 8:34 PM IST

गाजियाबाद: किसान आंदोलन को 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इतने दिन बाद भी किसान संगठनों में खासा जोश देखा जा रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज किसानों ने केएमपी (कुडली, मानेसर,पलवल) एक्सप्रेस-वे को जाम किया. इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत भी किसानों से मिलने पहुंचे. राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि आज जिस तरीके से किसानों ने केएमपी एक्सप्रेसवे को बंद किया है उससे साफ जाहिर हो गया है कि किसानों का जोश कम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि किसानों के शक्ति प्रदर्शन से सरकार पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश जारी है. राकेश टिकैत ने कहा कि लगता है कि कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन 2024 तक चलेगा. वहीं, राकेश टिकैत का यह भी कहना है कि यह आंदोलन सर्दियों में शुरू हुआ था और तब से सरकार उनसे नहीं मिली है. ऐसे में उनको फिर से उम्मीद है कि आगामी सर्दियों में ही किसानों से सरकार की बातचीत होगी. ईटीवी भारत से बात करते हुए टिकैत ने कहा कि इसके बाद वह हालात का जायजा लेने सिंघु बॉर्डर भी जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details