मध्य प्रदेश में चल रही थी अराजकता, अब आएंगे अच्छे दिन : राकेश सिंह - राकेश सिंह
मध्य प्रदेश के राजनीतिक घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद अंततः कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की कोई नौबत नहीं आई, जहां एक तरफ कमलनाथ ने इस्तीफे से पहले किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने 15 महीने की उपलब्धियों को गिनाया वही भाजपा पर सीधे-सीधे उनकी सरकार को गिराने की साजिश करने का आरोप लगाया. जैसे ही कमलनाथ ने भोपाल में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा वैसे ही देश की राजधानी दिल्ली में भी फिर से बैठकों का दौर शुरू हुआ. मध्य प्रदेश की राजनीतिक रण के सेनापति रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर पहुंचे तो भूतपूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में सांसद राकेश सिंह भी इस बैठक में मौजूद थे. बैठक के बाद राकेश सिंह ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह की अराजकता का माहौल मध्य प्रदेश में बीते 15 महीनों में कमलनाथ सरकार की वजह से रहा, अब उसका अंत होने जा रहा है और मध्य प्रदेश की जनता के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं.