बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, क्लासरूम में सोती दिखीं प्रिसिंपल, Video Viral - खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार
कन्नौज के हसेरन विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय जबरपुर की महिला प्रिसिंपल का सोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिक्षिका कुर्सी पर पैर रखकर सोती हुई नजर आ रही है. वहीं, उनके पास ही बच्चे बैठे हुए हैं. कक्षा की स्थिति भी बेहद दयनीय है. विद्यालय की रंगाई-पुताई का काम तक नहीं किया गया है. कार्यालय की फर्श भी टूटी हुई है. कक्षा में भी फर्श नहीं बनी हुई है. वहीं, जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है. यदि कक्षा में सोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है तो मामले की जांच कराकर आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST