दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

पेपर क्विलिंग कलाकार सुनील कुमार : आइए जानते हैं क्या है पेपर क्विलिंग - सुनील कुमार

By

Published : Oct 17, 2019, 7:51 PM IST

वैसे तो आपने कई किस्म की कलाकारी देखी होगी लेकिन पेपर क्विलिंग इन सब से अलग है. पेपर क्विलिंग के लिए बहुत ज्यादा धैर्य और समय लगता है. पेशे से फोटोग्राफर केरल के अदिमली (इडुकी) निवासी सुनील कुमार पेपर क्विलिंग के साथ लंबे समय से प्रयोग कर रहे हैं. ड्राइंग किए जाने के बाद, क्विलिंग पेपर को लपेटा जाता है फिर उसे रंग कर चिपकाया जाता है. एक अच्छी तस्वीर बनाने में कम से कम दो सप्ताह लगते हैं. सुनील कुमार ने कहा कि एक फिल्म को बनाने में उन्हें 5,000 रुपये लगते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details