कोविड वार्ड में मरीजों के साथ डॉक्टरों ने किया जमकर डांस - pahari nati
जिला सिरमौर के सराहां डेडिकेटिड कोविड अस्पताल में एक डॉक्टर ने कोरोना मरीजों के साथ जमकर डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोरोना मरीजों के साथ साथ उनके तीमारदारों ने भी इस दौरान पहाड़ी डांस किया. महिला डॉक्टर का मकसद मरीजों को पॉजिटिव माहौल देना था. इसी वजह से डॉक्टर शुभांगी शर्मा ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर अस्पताल में काफी देर तक रोगियों के साथ नाटी डाली जिससे सारा माहौल सकारात्मक ऊर्जा से भर गया. इस वीडियो में डॉक्टर्स पीपीई किट् पहनकर कोरोना मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ पहाड़ी गाने पर नाटी डालते हुए नजर आए. इस वीडियों में कुछ बुजुर्ग भी पूरे जोश के साथ नाटी डालते हुए दिखाई दे रहे हैं.