जम्मू-कश्मीर के सांबा में मोर्टार शेल फटने से एक की मौत, दूसरा घायल - mortar shell explodes in Jammu and kashmir
By PTI
Published : Dec 23, 2023, 8:00 AM IST
अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार शाम जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में मोर्टार गोला फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य घायल हो गया. उन्होंने बताया कि कुछ लोग वन क्षेत्र से एक पुराने मोर्टार शेल को उठाकर उससे छेड़छाड़ कर रहे थे, जिसके परिणामस्वरूप सुंब क्षेत्र में विस्फोट हो गया. पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बेनाम तोश ने कहा कि यह कुछ वन क्षेत्र से उठाए गए मोर्टार शेल के साथ छेड़छाड़ से संबंधित मामला है. उन्होंने बताया कि इलाके में पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी. एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.