बेटे ने हिस्सा मांगा तो पिता, बहन और भाई ने जमकर पीटा, गिडगिड़ाते रहे बच्चे - मध्य प्रदेश के अशोकनगर
मध्य प्रदेश के अशोकनगर के ढेकन गांव में माता-पिता और छोटे-भाई बहनों ने युवक और उसकी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं बच्चे भी गुस्से का शिकार बने. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस से केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायल की पत्नी रूपवति ने बताया - वह अपने पति चंद्रपाल यादव और बच्चों के साथ 12 साल से इंदौर में रह रही थी. लॉकडाउन के कारण वे अपने माता-पिता के साथ गांव में रहने लगे. कुछ समय बाद सास के साथ उसका झगड़ा होने लगा. इस पर सुसर मलखान सिंह ने कहा कि घर छोड़कर चले जाओ. बेटे ने ऐसा नहीं करते हुए अपना हिस्सा मांग लिया. इसके बाद गुस्साए माता-पिता ने युवक और उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर दी. माता-पिता को पिटता देख बच्चों ने दादा, दादी, बुआ और चाचा से मारपीट नहीं करने की गुहार लगाई. बच्चों की विनती के बाद भी उनका दिल तो नहीं पसीजा, बल्कि उनके गुस्से का शिकार जरूर वे हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.