जानिए कहां टीका लगाने पहुंची टीम तो बुजुर्ग चढ़ गया छप्पर पर - Man climbs atop roof
कर्नाटक के दावणगेरे जिले के हददी गांव में कोविड वैक्सीन का टीका लगाने गई टीम के पहुंचने पर एक बुजुर्ग के छप्पर पर चढ़ जाने का मामला सामने आया है. हुआ यूं कि स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी दावणगेरे तहसीलदार गिरीश के साथ कोविड टीकाकरण अभियान के लिए हददी गांव गया था. ये लोग जब 77 वर्षीय हनुमंथप्पा के घर पहुंचे तो उसने टीका लगवाने से मना कर दिया और छप्पर पर चढ़ गया. इस पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हनुमंथप्पा को समझाने के बाद वह टीका लगवाने के लिए तैयार हो गया. तब कहीं जाकर उसे वैक्सीन की टीका लगाया जा सका.