जीत की खुशी में पार्षद ने किया हवा में फायर, वीडियो वायरल - बीजेडी पार्षद का फायरिंग करते वीडियो वायरल
ओडिशा में बीजेडी (BJD) के एक पार्षद का हवा में फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. बीजद के वरिष्ठ नेता कैरू स्वैन (Kairu Swain) सुबर्णपुर में नगर पालिका के वार्ड नंबर नौ से चुनाव जीते. इस पर समर्थकों ने जुलूस निकाला. इसी दौरान वह जीत का जश्न मानने के लिए हवा में फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्वैन को सुबरनापुर पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने वह तमंचा जब्त कर लिया है, जिससे वह फायरिंग करते नजर आ रहे थे. इसके अलावा उनके रिश्तेदार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.