ओडिशा के भुवनेश्वर में सूर्यकिरण विमानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब - सूर्यकिरण विमान एयर शो
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भारतीय वायु सेना के सूर्यकिरण विमानों की एरोबैटिक टीम ने शुक्रवार को हैरतअंगेज करतब दिखाए. यह एयर शो कुआखाई नदी तट पर सुबह 10 बजे बालीजात्रा मैदान पर शुरू हुआ. यह शो करीब 20 मिनट तक चला. इस एयर शो में कम से कम नौ विमान शामिल रहे. ये अपनी उड़ानों के दौरान विभिन्न तरह की आकृतियां दिखाए. इसी तरह का एयर शो पुरी स्थित राजभवन पर भी 18 सितंबर को किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST