जम्मू कश्मीर : कोरोना वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियों दूर करने के लिए नुक्कड़ नाटक - डोरो और वेरीनाग
कोरोना वैक्सीन को लेकर आम जनता में फैली भ्रांतियों और आशंकाओं को दूर करने के लिए दक्षिण कश्मीर के डोरो और वेरीनाग इलाकों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा किया गया.इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने नाटकों और कश्मीरी लोक गीतों के माध्यम से पारंपरिक तरीके से कोरोना टीकाकरण के लाभों पर प्रकाश डाला.