धर्मांतरण पर भाजपा सांसद का दावा, लोभ के कारण बढ़ रहे मामले, कहा- आरक्षण वापसी से लगेगी लगाम - धर्मांतरण रोकने को भाजपा सांसद ने सुझाया उपाय
लोकसभा में निशिकांत दुबे ने धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर कहा कि धर्मांतरण इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि लोगों को लोभ दिया जा रहा है. लोभ के आधार पर लोगों को धर्मांतरित किया जा रहा है. आर्टिकल 341 और आर्टिकल 342 के तहत अनसूचित जाति (schedule caste) और अनसूचित जनजाति (schedule tribe) के लोगों को आरक्षण मिला है. आर्टिकल 341 में कहा गया है कि जैसे ही अनसूचित जाति (schedule caste) के लोग धर्म परिवर्तन करेंगे उनका अनसूचित जाति (schedule caste) वाला स्टेटस खत्म हो जाएगा. इस कारण से अनसूचित जाति (schedule caste) अभी भी बचा हुआ है. लेकिन अनसूचित जनजाति (schedule tribe) का अलग नेचर है, वो अलग तरह से विचार करते हैं, इसलिए भारत सरकार को आर्टिकल 341 की तरह आर्टिकल 342 को लागू करना चाहिए, जिससे जो भी अनसूचित जनजाति (schedule tribe) धर्मांतरित होते हैं उनका आरक्षण वापस हो और धर्मांतरण को रोका जा सके.