महाराष्ट्र : प्रोजेरिया से पीड़ित नौ वर्ष का बच्चा सिखा रहा है योग - Progeria patient Yoga
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस दिन कई लोग योग करते और सिखाते हुए नजर आए. इसी क्रम में महाराष्ट्र के ठाणे जिले में प्रोजेरिया बीमारी से पीड़ित नौ वर्ष के आदित्य लोगों को योग सिखा रहा है. प्रोजेरिया से पीड़ित आदित्य लोगों को योग करने के लिए संदेश भी दिया. आदित्य कई वर्ष से योग कर रहे हैं और लोगों को इसके लाभ के बारे में भी बता रहे हैं. बता दें कि इस बीमारी से पीड़ित लोगों की उम्र कम होती है. बता दें कि इनका इलाज प्रोजेरिया रिसर्च फाउंडेशन कर रही है.