Neha Singh Rathore : 'बिहार में का बा..?' के नये वर्जन से नेहा राठौर ने चाचा-भतीजे पर कसा तंज - Bihar Violence
पटना: रामनवमी पर बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में हुई पत्थरबाजी की घटना पर नेहा सिंह राठौर ने'बिहार में का बा..?' का नया वर्जन गाकर सरकार और प्रशासन में बैठे लोगों को कठघरे में खड़ा कर सवाल पूछे हैं. उन्होंने अपने तीखे व्यग्य से चाचा-भतीजे को भी लपेट लिया है. अपने गीत में लालू शासनकाल के जंगलराज की याद दिलाकर महागठबंधन की सरकार पर तंज कसा है. नेहा के नए वर्जन से कहीं न कहीं बीजेपी को ठंडक मिल रही होगी. बता दें कि नेहा सिंह राठौर को इससे पहले वाले 'यूपी में का बा...?' का नया वर्जन गाने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोटिस भी दिया था. बता दें कि रामनवमी के जुलूस के दौरान बिहार में हिंसा भड़क गई थी. इसी को आधार बनाकर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने सवाल खड़े किए और नीतीश सरकार पर तंज कसा है.